अयोध्या. राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद धार्मिक नगरी अयोध्या को संवारने व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की पहल शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में यहां हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रुप में विकसित करने के लिए जमीन खरीदने का काम शुरू हो गया है। योगी सरकार ने इसके लिए करीब सवा दो अरब रुपए जारी किए हैं। हवाई पट्टी के एयरपोर्ट बन जाने से अयोध्या हवाई मार्ग से समूचे देश से जुड़ जाएगा। श्रद्धालु और पर्यटक आसानी से अयोध्या पहुंच सकेंगे।
डीएम अनुज कुमार झा ने बताया कि, विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी को जमीन के अधिग्रहण का काम सौंपा गया है। भूमि अध्यापित अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि, अयोध्या में राजकीय हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए ग्राम जनौरा व गंजा, तहसील सदर अयोध्या के भूखंडों को चिन्हित किया गया है। इस भूमि को भूस्वामियों की सहमति से खरीदा जाएगा। डीएम की अध्यक्षता में जिला क्रय की दर पर व कुल भूमि मूल्य अनुमोदन समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित हो चुका है।
प्रस्तावित दर व धनराशि नागरिक उड्डयन अनुभाग, अन्तर्गत राज्य सरकार को अनुमोदन प्रदान किया गया है। इसी के मुताबिक आपसी सहमति पर भूमि के बैनामा की कार्रवाई की जा रही है। बताया कि, एयरपोर्ट के विकास में जनौरा गांव के 340 गाटा नंबरों व गंजा गांव के 45 गाटा नम्बरों की जमीन को शामिल किया गया है।
इन प्रोजेक्ट्स पर भी चल रहा काम-
- यहां राम सेतु के साथ 100 एकड़ का एक थीम पार्क बन रहा है, जो दर्शनार्थियों को मानव निर्मिम झील के सहारे शबरी गार्डन से अशोक वाटिका तक ले जाएगा। इसमें अयोध्या व लंका दोनों की झलक दिखेगी।
- 640 करोड़ रुपए की लागत से भगवान राम के जीवन पर आधारित अंतर राष्ट्रीय संग्रहालय बनकर तैयार है।
- भगवान राम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। इसके लिए सरकार ने 227 करोड़ रुपए जारी किए थे। माना जा रहा है कि, रामनवमी तक प्रतिमा की आधारशिला रख दी जाएगी।
- पर्यटन विभाग के द्वारा कोरियायी रानी हो के पार्क को अंतर राष्ट्रीय स्तर पर संवारा जा जाएगा। इसके लिए जमीन की पैमाइश शुरू हो चुकी है।
- श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए पर्यटन विभाग के पास अभी 9 होटल हैं। सात नए फाइव स्टार होटल बनाए जाएंगे।
- अयोध्या को जोड़ने वाले सभी मार्गों को हरा-भरा बनाया जाएगा।