दीपेंद्र हुड्डा ने खुद को किया आइसोलेट

सांसद दुष्यंत सिंह के साथ संपर्क में आने के बाद नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। दुष्यंत ने हाल ही में गायिका कनिका कपूर से मुलाकात की थी और कनिका कपूर कोविद-19 पॉजिटिव मिली है। दीपेंद्र हुड्डा की मां आशा हुड्डा ने बताया दीपेंद्र ने सेल्फ आईसोलेशन में जाने का निर्णय डब्ल्यूएचओ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों के मद्देनजर लिया है, वह पूरी तरह स्वस्थ है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। वह फोन पर बात भी कर रहे हैं, लेकिन अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है।