जोधपुर. राजस्थान के सिरोही में गुरुवार सुबह खेलते समय एक बच्चा बोरवेल में गिर गया। 40 फीट गहरे बोरेवेल में बच्चा करीब 15 फीट पर अटका है। माता-पिता बच्चे को आवाज लगा रहे हैं तो वह जवाब दे रहा है। प्रशासनिक टीम मौके पहुंच चुकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। वहां 3 जेसीबी की मदद से बोरवेल के बगल में गढ्ढा खोदा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, घटना सिरोही से 60 किमी. दूर शिवगंज इलाके के छिबा गांव की है। माता-पिता के साथ ही बच्चा खेत पर मौजूद था। वहां पर खेलने के दौरान वे खुले हुए बोरवेल में गिर गया। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणें ने विधायक संयम लोढ़ा को इसकी जानकारी दी। उनकी सूचना पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा।
प्रशासन की टीम के पहुंचने से पहले ग्रामीण भी जेसीबी लेकर आ गए। और बोरवेल के पास खुदाई शुरू कर दी। बोरवेल में अटका बच्चा माता-पिता से बात कर रहा है। उसे ट्यूब से पीने के लिए पानी दिया गया। फिलहाल, तेजी से राहत कार्य चलाया जा रहा है।
शिवगंज के उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी ने बताया कि बोरवेल की बगल में जेसीबी की सहायता से खुदाई की जा रही है। साथ ही मासूम को एक पाइप के माध्यम से लगातार ऑक्सीजन दी जा रही है। मौके पर ही एक एम्बुलैंस व डॉक्टरों की टीम तैयार रखी गई है। उन्होंने बताया कि मासूम 15 फीट की गहराई पर अटका हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि थोड़ी देर में मासूम को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा।