जयपुर. मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले फ्लैट्स अब एक लाख रुपए तक महंगे हाे गए हैं। सरकार ने इनकी दराें में 220 रुपए प्रति वर्गफीट का इजाफा किया है। अब बिल्डर या सरकारी निकाय की ओर से सीएम जन आवास योजना के तहत निर्मित ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के फ्लैट्स की दरें 1600 रु. प्रति वर्गफीट रहेंगी। इससे पहले ये 1380 रु. प्रति वर्गफीट थी।
इसके अलावा सीएम जन आवास योजना के माॅड्यूल 3बी और 3सी के नियम भी बदले गए हैं। 3बी में 70% क्षेत्र बिक्री योग्य होगा। इसके तहत 20% ईडब्ल्यूएस, 50% एलआईजी और शेष बिल्डर्स के रहेंगे। यही प्रावधान माॅड्यूल 3सी में लागू हाेंगे। साथ में 5% एरिया पार्क या खुला रखना होगा। एक फीसदी एरिया दुकानों के लिए रखना होगा। सीएम जन आवास योजना के सभी माॅड्यूल्स में फ्लेट्स बनाकर सौंपने की टाइम लाइन भी तय कर दी गई है। ईडब्ल्यूएस-एलआईजी के 200 तक फ्लैट्स 30 महीने में, 200 से 400 तक फ्लैट्स 36 माह में, 400 से 600 फ्लैट्स 48 माह में और 600 से अधिक फ्लैट्स 60 माह में पूरे करने होंगे।
अब ईडब्ल्यूएस का फ्लैट 5.70 लाख रुपए में
अभी तक ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए 5 लाख रुपए कीमत निर्धारित थी। इसकी साइज 320 वर्गफीट हाेती है। अब 220 रुपए प्रति वर्गफीट दर बढ़ने से करीब 70 हजार 400 रुपए की वृद्धि हाेगी। अब इस श्रेणी का फ्लैट 5,70400 रु. में मिलेगा।
और एलआईजी का फ्लैट 8.49 लाख रुपए में
एलआईजी के फ्लैट की साइज 450 वर्गफीट हाेती है। इसकी कीमत 7.50 लाख रुपए निर्धारित है। दराें में वृद्धि के बाद 99 हजार रुपए की वृद्धि हाेगी। अब एलआईजी का फ्लैट 8.49 लाख रुपए में मिलेगा।